February 17, 2021
कोच्चि मेट्रो रेल को ड्रोन के उपयोग की मिली अनुमति
नई दिल्ली ,17 फरवरी (आरएनएस)। नागर विमानन मंत्रालय तथा नागर विमानन महानिदेशालय ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, केरल को एकीकृत शहरी पुनरुद्धार तथा जल परिवहन प्रणाली परियोजना (आईयूआरडब्ल्यूटीएस) के लिए सुदूर से संचालित विमान प्रणाली (आरपीएएस) के उपयोग की सशर्त छूट दी है। यह सशर्त छूट पत्र जारी होने की तिथि से या डिजिटल स्काइप प्लेटफॉर्म फेज-1 के पुर्ण संचालन, तक जो भी पहले हो, 31 दिसंबर 2021 तक वैध है। यह छूट सभी शर्तों और सीमाओं की कठोरता से पालन करने पर ही वैध होगी। किसी भी शर्त के उल्लंघन की स्थिति में छूट अवैध हो जाएगी।
00