February 16, 2021
पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना पुलिस ने पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या कर लाश को सुटकेश में भरकर कुंए में फेंक देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जतिन व प्रदीप दोनों आपस में दोस्त थे व दोनों को पैसे की जरुरत थी जिसके चलते प्रदीप ने बाईक किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रखकर जतिन को 20 हजार रुपये दिया था। जिसे 5 दिनों में जतिन ने लौटाने की बात कही थी रुपये नही लौटाने पर प्रदीप ने जतिन की हत्या कर दी। बरहाल पूरे मामले में अभी पुलिस ने खुलासा नही किया है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।