बाजार में गांजा बेचते हुए 900 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
कांकेर, 15 फरवरी (आरएनएस)। जिले के थाना पखांजूर पुलिस ने नया बाजार पखांजूर से आरोपी अशोक विश्वास पिता जितेंद्र विश्वास उम्र 47 वर्ष के द्वारा गांजा बेचने के फिराक में उसके कब्जे से 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/21 धारा 20(ब) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि अशोक विश्वास नाम का व्यक्ति मोटर साइकिल से घूम-घूम कर युवाओं को गांजा की पुडिय़ा बिक्री कर रहा है पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी अशोक विश्वास के कब्जे से मोटर साइकिल की डिक्की के थैली में 900 ग्राम गांजा थैली में रख कर बिक्री करने के फिराक में पखांजूर में नया बाजार पखांजूर से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से 580 रुपये नकदी एवं गांजा बिक्री करने रखने में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जप्त किया गया है।