February 15, 2021
5 नक्सलियों ने आईजी के समक्ष किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, 15 फरवरी (आरएनएस)। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को पांच नक्सलियों ने आईजी सुंदरराज पी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। नारायणपुर एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सोनू पर शासन द्वारा 08 लाख और सोमारु पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिले में इस समय जिला बल, छस बल, एसटीएफ और आईटीबीपी के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के कारण नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वे शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।