पीएम के निमंत्रण पर बातचीत को तैयार हुए किसान नेता

नई दिल्ली ,08 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बातचीत फिर से शुरू करने के आमंत्रण के बाद किसान संगठन सरकार से वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान यूनियनों ने सोमवार को सरकार से अगले दौर की बातचीत के लिए एक तारीख तय करने के लिए कहा है।
हालांकि, किसान यूनियनों ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई जिसमें पीएम ने कहा था कि देश में आंदोलनजीवी नामक आंदोलनकारियों की एक नई नस्ल उभरी है। पीएम मोदी सोमवार को राज्यसभा में ने आंदोलन कर रहे किसानों से अपना आंदोलन समाप्त कर कृषि सुधारों को एक मौका देने का आग्रह करते हुए कहा कि यह समय खेती को खुशहाल बनाने का है और देश को इस दिशा में आगे बढऩा चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य और किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि वे अगले दौर की वार्ता के लिए तैयार हैं और सरकार को उन्होंने बातचीत की तारीख और समय बताना चाहिए। कक्का ने आरएनएस से बात करते हुए कहा कि हमने कभी भी सरकार के साथ बातचीत करने से इनकार नहीं किया है। जब भी उन्होंने हमें बातचीत के लिए बुलाया, हमने केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा की। हम सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर अब तक किसान और सरकार के बीच में 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसान यूनियनें अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं और वो तीनों कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून गारंटी की मांग कर रहे हैं।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »