नक्सली आमद, उपस्थिति की पुष्टि अब तक नहीं
महासमुंद, 27 जून (आरएनएस)। महासमुंद और बलौदाबाजार की सीमा से लगे बया क्षेत्र में नक्सलियों की आमद संबंधी ग्रामीणों की सूचना के बाद से दोनों जिले की पुलिस की टीम संबंधित इलाके में सर्चिंग कर रही है। हालांकि नक्सलियों की उपस्थिति की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक महासमुंद और बलौदाबाजार जिले की सीमा पर स्थित बया क्षेत्र के किशनपुर, रामपुर और गोपालपुर के जंगलों में नक्सलियों की सुगबुगाहट होने की खबर के बाद से दोनों जिले की पुलिस सतर्क हो गई है और अपने-अपने सीमा क्षेत्र में डीआरजी के जवानों सहित पुलिस जवानों की टीम को सर्चिंग के लिए तैनात कर दिया है। इलाके में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है।
नक्सलियों के आमद की सुगबुगाहट के बाद दोनों जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत व्याप्त है। पुलिस विभाग के मुताबिक महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र के रामपुर, किशनपुर और गोपालपुर और बलौदाबाजार के मेटकुला, बार, चरौदा और गिधपुरी के जंगलों में तैनात 70 से भी अधिक जवान सर्चिंग में लगे हैं। ज्ञात हो कि गत दिनों रामपुर के तालाब में कुछ ग्रामीणों ने 3 नक्सलियों को तालाब में नहाते देखा था। इसी दिन रात में बलौदाबाजार के धमलपुरा गांव के पास नक्सलियों के देखे जाने की खबर मिली थी। बताया जाता है कि पिछले 10 दिनों से पुलिस अलग-अलग स्थानों में सर्चिंग कर चुकी है लेकिन नक्सलियों के आमद की पुष्टि के कोई प्रमाण नहीं मिल पाया है।