मुख्यमंत्री प्रभावित हुए महिला समूहों के कार्यों से दो हजार से ज्यादा महिलाएं एक हजार एकड़ से ज्यादा रकबे में कर रही सामूहिक खेती

रायपुर, 03 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के नक्सल हिंसा पीडि़त बस्तर (जगदलपुर) जिले के बकावण्ड क्षेत्र के महिला स्व-सहायता समूहों के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम जैबेल में महिला सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए तत्काल मंजूर कर दिए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने इनमें से ग्राम तारापुर के मां लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही साग-सब्जियों की सामूहिक खेती को देखते हुए उन्हें एक सोलर कोल्ड स्टोरेज की भी सौगात दी है, ताकि वे साग-सब्जियों को तरोताजा रख सकें और बाजार में उन्हें उसका अच्छा मूल्य भी मिल सके। इस क्षेत्र के चार गांवों की 2200 महिलाएं समूह बनाकर 1200 एकड़ के रकबे में साग-सब्जियों की खेती कर रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव मदद कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »