प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

रायपुर , 05 फरवरी (आरएनएस)। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र स्वीकार किया जा रहा है। ऐसे आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं. 01. तेलीबांधा, रायपुर में 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
मुख्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रायपुर ने बताया कि इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज एवं प्रस्तावित योजना के साथ जिला उद्योग केन्द्र में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा ऐसी युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फार्म पूर्ण कराने हेतु आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि युवाओं से फार्म भरवाने आवेदन बैंक को अग्रेषित करवाने तथा बैंक से ऋण स्वीकृत कराने के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। कुछ ठगों द्वारा इसके लिए सेवा शुल्क की राशि आनलाईन भुगतान करने हेतु दूरभाष से संपर्क करने एवं बकायदा खाता नम्बर एवं बैंक की जानकारी देने की शिकायत मिली है। मुख्य महाप्रबंधक ने जिले के सभी युवाओं को सचेत एवं सतर्क करते हुए ऐसे किसी भी धोखाधड़ी से बचने की समझाइश युवाओं को दी है और अपनी किसी भी समस्या के निराकरण एवं समाधान के लिए जिला उद्योग केन्द्र पहुंच कर अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने युवाओं से कहा हैं कि आनलाईन ठग, दलाल एवं मध्यस्थ व्यक्तियों से प्रभावित नहीं हो। योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण तथा सहायता या जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी हमेशा तत्पर रहेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »