February 2, 2021
सिक्किम में भूकंप के झटके
गंगटोक ,02 फरवरी (आरएनएस)। पश्चिम सिक्किम में मंगलवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गयी।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम युकसुम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र 28.75 उत्तरी अक्षांश और 87.45 पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से 151 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने अथवा नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
00