डिजिटल कुशलता में भारत दुनियाभर में सबसे अव्वल

0-भारत ने ब्रिटेन व अमेरिको को भी पीछे धकेला
नई दिल्ली,17 अपै्रल (आरएनएस)। डिजिटल कामकाज को लेकर भारत दुनियाभर में सबसे कुशल देश है, जबकि ब्रिटेन और अमेरिका दूसरे-तीसरे स्थान पर हैं। गार्टनर इंक के बृहस्पतिवार को जारी सर्वे में बताया गया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले 67 फीसदी कर्मचारियों ने मशीन लर्निंग, एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नई तकनीक को अपने कामकाज के लिए बेहतर बताया है।
गार्टनर 2019 डिजिटल वर्कप्लेस सर्वे के अनुसार, अधिकांश भारतीय कर्मचारी डिजिटल क्षेत्र की नई तकनीकों को सीखने में रुचि दिखा रहे हैं। वरिष्ठ शोध विश्लेषक रश्मि चौधरी ने बताया कि 27 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी डिजिटली रूप से पूरी तरह दक्ष हो चुके हैं और 10 में से 7 कर्मचारी नई तकनीकों को उच्च वेतन और बेहतर अवसर के रूप में देखते हैं। तकनीकी पेशेवरों का मानना है कि मैन्युअल या सेमी स्किल्ड कर्मचारियों के बजाए डिजिटल तकनीक में दक्ष लोगों की मांग ज्यादा है। कर्मचारियों द्वारा रियल टाइम सहयोग के लिए टूल इस्तेमाल करने के मामले में सिंगापुर और भारत काफी आगे हैं, जबकि चीन, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और ब्रिटेन में इसका विकास सुस्त है। रिपोर्ट बताती है कि 45 फीसदी भारतीय कर्मचारियों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि डिजिटल तकनीक उनके कामकाज की आदतों की निगरानी करती है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »