केस्ट्रॉल ऑयल के विभिन्न ब्रांड का रैपर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था नकली ऑयल
०-रेड के दौरान तीन गोदाम में मिला 70 ड्रम नकली ऑयल एवं बड़ी मात्रा में खाली डिब्बा व रैपर
०-गोदाम मालिक के खिलाफ कापी राईट एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
रायपुर,31 जनवरी (आरएनएस) । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले अंतर्गत खमतराई औद्यौगिक क्षेत्र में नकली ऑयल को ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर बेचने की शिकायत पर खमराई थानाक्षेत्र में अलग-अलग तीन गोदामों में छापा मारकर 70 ड्रम नकली ऑयल एवं रिफलिंग मशीन,पिं्रटर एवं अन्य सामान जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 एन साकेतनगर बगहाबाबा रोड गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी दिलीप कुमार 42 वर्ष ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी ब्रांड एडी एण्ड रिस्क मैनेजमेंट कंपनी में बतौर सीनियर इनवेस्टीगेशन के पद पर कार्यरत है। केस्ट्राल लिमिटेड कंपनी में ब्रांड एडी को उसकी नकली बिक्री कर रहे उत्पादों को रोकने के लिये मार्केट में सर्वे करने पर पता चला कि केस्ट्रॉल लिमिटेड कंपनी विभिन्न प्रकार के इंजन आयल का जानीमानी कंपनी है। जो ब्रांड केस्ट्राल के नाम से अपनी उत्पादों का निर्माण व विपणन करती है। केस्ट्राल कंपनी के नाम से नकली आयल तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर बाजार में बेचने की सूचना पर 30 जनवरी को दुर्गा नगर भनपुरी में पुलिस टीम ने प्रियांशु जैन व मैनेजर संतोष यदु के फैक्ट्री में रेड की कार्रवाही करने पर 5 ड्रमों में डुप्लीकेट इंजन ऑयल भरा हुआ मिला। प्रत्येक ड्रम में 2 सौ लीटर भरा हुआ मिला। कीमत 60 हजार रुपये एवं 2 रिफलिंग मशीन,2 आयल पंप ,1 गेज,पावर एक्टीव रैपर लगा हुआ खाली डिब्बा 500 नग,बिना रैपर के 600 नग खाली डिब्बा ,रैपर एक्टीव का 1000 नग,सीटीएक्स का 15 सौ नग,होण्डा को 1000 नग,टीव्हीएस का 1000नग,बोस का 1000 नग,गोल्फ का 500 नग,खाली डिब्बा बिना रैपर के 600 नग,रैपर पावर एक्टीव व अन्य कंपनियों मिला। कुल 1 लाख 60 हजार रुपये का माल मिला। इसी तरह नकली केस्ट्राल इंजन ऑयल बेचने की शिकायत पर राकेश पिंजवानी की फ्रैक्ट्री में रेड के दौरान दुर्गानगर भनपुरी में जांच करने पर 15 ड्रमों में डुप्लीकेट इंजन आयल भरा हुआ प्रत्येक ड्रम 200 लीटर आयल भरा हुआ कीमती 1,80,000 रूपये 02 रिफि लिंग मशीन, 01 पैकिंग मशीन, , 01 आयल पंप, 01 गेज, कैपीटल एक्टीव आयल का भरा डिब्बा 900एमएल का 800 नग कीमती 2,40,000 रूपये, स्टीकर कैपीटल एक्टीव 1500 नग, हीरो 1000 नग, एक्टीव जीओएक्स 1000 नग, टीव्हीएस 1000 नग, कैपीटल जीपीएक्स 2000 नग, खाली डिब्बा 1500 नग, कैप 1000 नग जुमला कीमती 4,20,000 रूपये का माल बरामद हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर जप्त कर सीज कर दिया है। तथा बग्गा मशीनरी के पीछे भनपुरी में केस्ट्राल कंपनी के नाम से नकली ऑयल बेचने की सूचना पर पुलिस टीम ने गोदाम में रेड की कार्रवाही कर 50 ड्रमों में डुप्लीकेट इंजन आयल भरा हुआ प्रत्येक ड्रम 200 लीटर आयल भरा हुआ कीमत 6 लाख रूपये 02 रिफि लिंग मशीन, 02 पैकिंग मशीन, एक स्क्रीन प्रिटिग मशीन, दो आयल पंप, 02 गेज, हिरो 4 टी आयल का खाली डिब्बा 1200 नग, केस्ट्राल आयल का खाली डिब्बा 900 नग, सर्वो आयल का खाली डिब्बा 600 नग, जीटीएक्स एक्ट्रा आयल का खाली डिब्बा 300 नग, रैपर हिरो 4टी का 2000 नग, केस्ट्राल आयल का 700 नग, सर्वो आयल का 500 नग, जीटीएक्स एक्ट्रा आयल का 1000 नग, पाउच मीन्युस लिखा हुआ 25 का 10 रोल, 40द्वद्य का 10 रोल, प्रेस 02 नग लोकल स्टीकर लगा हुआ 500 नग,एचईई न्यु एचईइ गोल्ड 300 नग, 200 नग, रोलर 250 नग, बजाज 250 नग, बार कोड 1500 नग, कैपसील 2000 नग, 200 बाटल भरी हुई डुप्लीकेट केस्ट्राल एक्टीव 4टी आयल 900 एमएल का कीमत 60 हजार रूपये कुल 6,60,000 रूपये का माल बरामद हुआ। घटना की शिकायत पर पुलिस ने खमतराई क्षेत्र में अलग-अलग गोदाम में रेड की कार्रवाही कर 70 ड्रम नकली ऑयल कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये एवं केस्ट्रॉल कंपनी के विभिन्न ब्रांड के रैपर व खाली डिब्बा सहित रिफिलिंग मशीन व पैंकिग मशीन के अलावा स्क्रीन प्रिटिंग मशीन जब्त कर गोदाम मालिक के खिलाफ कापी राईट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों द्वारा ब्रांडेड कंपनी का रेपर लगाकर नकली आयल तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।