रायपुर, 27 जनवरी (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर प्रवास की शुरूआत आज विकासखण्ड नरहरपुर स्थित ग्राम श्रीगुहान स्थित गौठान से की, जहां ग्रामीणों ने पारम्परिक नृत्य, तिलक-आरती और खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान पहुंचकर गौवंश की पूजा अर्चना की। इस दौरान वे 54 लाख 58 हजार रूपये की लागत से बनने वाले श्रीगुहान से कोहकाटोला सड़क निर्माण का भूमिपूजन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीगुहान गौठान का अवलोकन किया और वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने गौठान में ग्रामीणों की सहभागिता की सराहना की और कहा कि गांधी जी ग्राम सुराज की बात करते थे। गौठान में संचालित गतिविधियों में महिला स्व-सहायता समूहों को काम मिलेगा, ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी, आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनकर अपने पैरों में खड़े होंगे, यही ग्राम सुराज है। मुख्यमंत्री ने चौपाल में ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए तालाब में 400 मीटर पीचिंग निर्माण, महिला समूहो के लिए भवन एवं गांव में 400 मीटर सीसी रोड तथा देवगुड़ी बनाने के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल सोरी, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व विधायक श्री शंकर धु्रवा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विनीत खन्ना, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर अहिरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान समिति श्रीगुहान के अध्यक्ष परऊराम कुंजाम के साथ गौठान का अवलोकन किया। गौठान का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों, पशुपालकों द्वारा किये जा रहे विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधियों की भरपूर सराहना की। मुख्यमंत्री ने गौठान में गौवंश को चारा खिलाया, तत्पश्चात उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। ज्योति स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोधन न्याय योजनांतर्गत उनके द्वारा वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। जय माँ भवानी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा 100 नग बतख पालन तथा मछली पालन किया गया है। महिलाओं ने बताया कि बतख से प्राप्त होने वाले अंडे को आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण अभियान अंतर्गत वितरण में किया जाएगा। जय बम्लेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा मुर्गी पालन एवं मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मशरूम के उत्पादन को और बढ़ाने के लिए कहा। तुलसी स्व सहायता एवं जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा गौठान में बने सामुदायिक बाड़ी में करेला, बरबट्टी, भिंडी, लौकी, कद्दू, मिर्च एवं टमाटर की उपज ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी समूह की महिलाओं के कामों की सराहना की।