रायपुर, 26 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज कोण्डागांव पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री श्री बघेल कोण्डागांव जिले के दो दिवसीय प्रवास पर  पहुंचे हैं। जगदलपुर से बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप भी उनके साथ थे। शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय प्रांगण में स्थित हेलिपेड पर पंहुचने पर मुख्यमंत्री का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  गुरू रूद्रकुमार, संसदीय सचिव कुवंर सिंह निषाद, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, कमिश्नर  जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी. सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।