March 31, 2018
कोई भी राज्य की प्रजातंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाना तभी संभव जब सरकार जनता के बीच बार-बार जाए-रमन सिंह
रायपुर, 31 मार्च (आरएनएस)। लोक सुराज अभियान देश का इकलौता ऐसा अभियान है जिसके जरिए सरकार जनता के बीच पहुंचकर खेत-खलिहानों, चौपालों और शिविरों में लोगों से सीधे संवाद करती है। लोक किसी राज्य की प्रजातंत्र को मजबूत करने और समृद्ध बनाना तभी संभव है जब सरकार बार-बार जनता के बीच जाए और सरकार और जनता के बीच के फासला को दूर करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने लोक सुराज अभियान के समाप्त होने के बाद रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाऊस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री डा. सिंह ने कहा कि लोक सुराज अभियान के जरिए शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया जाता है, ताकि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप उन्हें और भी ज्यादा बेहतर एंग से लागू किया जा सके।