कोरोना संक्रमण से 33 स्वस्थ हुए, 300 नए संक्रमित मिले
रायपुर, 25 जनवरी (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड 19 का संक्रमण अब प्रदेश में धीरे धीरे कम हो रहा है। एंटी वायरस वैक्सिन के आने से एक तरफ जहां प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण की गति में कमी आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। द्वितीय चरण में दो लाख 65 हजार वैक्सिन के आने से टीकाकरण कार्यक्रम में प्रदेश में तेजी आई है वहीं विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वयं टीका लगवाकर लोगों के मन में व्याप्त भय को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. पांडेय के अनुसार टीकाकरण का विपरीत असर अब तक देखने में नहीं आया है। अन्य सामान्य टीकों की तरह कोरोना का टीका लगवाने का लोगों से आग्रह करते हुए उन्होंने टीकों को लेकर फैलाए गए भ्रम से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार रात 8 बजे की स्थिति में प्रदेश से कुल 33 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय के अनुसार 300 नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 96,626 मरीज कोरोना पाजीटिव के पाये गये है जिनमें अस्पताल से अब तक 99,399 मरीज कोरोना उपचार के दौरान स्वस्थ होकर अपने घरों तक पहुंच चुके हैं।