बलौदाबाजार,19 जनवरी (आरएनएस)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने संबंधी घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से अमल शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विगत 10 दिसम्बर को सोनाखान प्रवास के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों और आदिवासी समाज की मांग पर जिला कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि परिसर में प्रतिमा स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के साथ ही 10 लाख रूपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इनमें से 5 लाख रूपये रूपये सामान्य प्रशासन विभाग से और 5 लाख रूपये खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग को इस काम को पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
January 19, 2021