बीजापुर 18 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुका है। बस्तर संभाग में भी बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकना आवश्यक हो गया है। उक्त संदर्भ में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में बर्ड फ्लू की संक्रमण के मद्देनजर कुक्कुटपालन से जुड़े व्यवसायी, फार्म एवं घरों पर कुक्कुटपालन करने वाले नागरिकों को सचेत रहने को कहा। किसी मुर्गी या पक्षी के बीमार एवं मृत्यु होने पर तत्काल सूचना देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है ताकि संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम हेल्प लाईन नम्बर 07853-220023 एवं डाॅ. सुरेश साहू के मोबाईल नम्बर 8319144098 पर संपर्क कर अवगत कराने को कहा गया है।
January 18, 2021