श्वेत पालो की तरह जीवन को रखें बेदाग : मंत्री गुरू रूद्रकुमार

रायपुर, 14 जनवरी (आरएनएस)।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवागांव-सल्का में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि जैतखंभ में लगा हुआ श्वेत पालो साफ, सुंदर, स्वच्छ बेदाग होता है। इसी तरह अपने जीवन में वाणी, आत्मा और शरीर को स्वच्छ, बेदाग रखें तभी जीवन सफल है। यही संत गुरू घासीदास बाबाजी का संदेश भी है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने नवागांव-सल्का में सिद्ध बाबा दलहा पहाड़ के नीचे आयोजित 7 दिवसीय आस्था मेला का शुभारंभ किया और परिसर में विधायक निधि से नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन किया तथा जन सहभागिता से बनाये गये नये जैतखंभ में पूजा अर्चना कर बाबा जी से राज्य की खुशहाली के लिये प्रार्थना की।
इस अवसर पर रूद्रकुमार ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास जी ने सत्य, अहिंसा और समानता का मार्ग दिखाया। बाबा जी का यह संदेश था कि जीवन में ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे दूसरों को तकलीफ हो। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोग पूजा अर्चना कर बाबा जी का आशीर्वाद लेने आते हैं और मेले का आनंद भी उठाते हैं। विगत 21 वर्षों से आयोजित इस मेले में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ देखकर उन्हें याद आ रहा है कि उनके द्वारा निकाले गये सतनाम संदेश यात्रा में केवल सतनामी समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लोग भी जुड़े और संदेश यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर बाबाजी का आशीर्वाद लिया है। वही दृश्य इस मेले में भी दिखाई दे रहा है, जहां विभिन्न समाजों के लोग मिल-जुलकर पूजा अर्चना करते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »