January 3, 2021
पिकप-मोटर साइकिल में हुई जबरदस्त भिड़त 2 युवक गंभीर
कोंड़ागांव, 03 जनवरी (आरएनएस)। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव तालाब के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 केशकाल में पिकप और मोटर साइकिल के बीच जबरदस्त भिड़त में मोटर साइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायलों को उपचार केशकाल अस्पताल में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम मोटर साइकिल सवार युवक कांकेर से पिकनिक मनाकर कोंडागांव लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशासे आ रही पिकप क्रमांक सीजी 07 बीएस 0802 से जबरदस्त टक्कर में 02 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये है। मौके पर केशकाल पुलिस पहुंचकर घायलों को उपचार के केशकाल अस्पताल पंहुचाया, पिकप चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। केशकाल पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।