कोरोना टीकाकरण को लेकर किया गया मॉकड्रिल
रायपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां जारी है। आज कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने के लिए मॉकड्रिल किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में भी चिन्हिंत स्थानों पर मॉकड्रिल किया गया।
ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, राजनांदगांव, बस्तर एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला में कोरोना टीकाकरण के दौरान वैक्सीन की सप्लाई, कोल्ड चैन मैनेजमेंट, वैक्सीन स्टोरेज से लेकर वैक्सीनेशन स्थान पर लोगों के पहुंचना, पंजीयन, वैक्सीनेशन व ऑब्जरवेशन में रखने की तैयारियों को अभ्यास कर परखना है। इस तरह एक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में कितना समय लगेगा यह भी मॉकड्रिल के जरिए देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर में आज मॉकड्रिल सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल पुरानी बस्ती, मातृ सदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद एवं मिशन हॉस्पिटल तिल्दा में किया जा रहा है।