देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये डालेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0 स्व. अटल जी की जयंती पर प्रदेश के 01 करोड़ किसानों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
भोपाल 24 दिसंबर (आरएनएस)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रूपए 9 करोड़ किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सुशासन दिवस कार्यक्रम के प्रभारी रणवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को दोपहर 12 बजे से संबोधित करेंगे और उनके इस संबोधन को प्रदेश के 01 करोड़ किसान सुनेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही भाजपा के कार्यक्रम मे केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि किसानों के साथ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत उज्जैन जिले के खाचरौद में, प्रहलाद पटेल सागर जिले के देवरी में एवं फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास विकासखंड में उपस्थित रहेंगे। इन कार्यक्रमों में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सभी एपीएमसी एवं सहकारी संस्थाओं पर भी किया जाएगा। पार्टी के जिला कार्यालयों पर भी किसानों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना जाएगा।
000

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »