June 12, 2018
मुख्यमंत्री ने अटल जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
रायपुर, 12 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा – हम सब छत्तीसगढ़वासी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से दुआएं मांगते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा – मेरी शुभकामना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और देश के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।