December 6, 2020
कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने वाली 2 लड़कियां गिरफ्तार
0- पूछताछ जारी
जम्मू ,06 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाली दो लड़कियों को गिरफ्तार किया। सेना के अधिकारी लड़कियों से पूछताछ कर रहे है। सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है। सेना द्वारा शीतकाल में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सर्दियों में घुसपैठ हो सकती है। पीओके में आतंकवादियों के शिविर चल रहे हैं और वे सभी घुसपैठ की फिराक में हैं इसलिए आने वाले दिन ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
0