November 23, 2020
देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस आज से अगले आदेश तक बंद
लखनऊ,23 नवंबर (आरएनएस)। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को आज से अगले आदेश तक के लिये बंद कर दिया गया है।
तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के जिम्मे था। रेलवे सूत्रों ने आज यहां कहा कि किराया के ज्यादा होने पर यात्री इस ट्रेन से टिकट बुक नहीं करा रहे हैं। यात्रियों के अभाव में इसे बंद कर दिया गया है।
तेजस का संचालन पिछले साल चार अक्तूबर को शुरू किया गया था ।दीपावली पर भी तेजस में सीटें खाली रहीं ।
००