October 8, 2020
कोविंद ने वायुसेना दिवस के मौके पर दी सेना के जवानों को बधाई
नईदिल्ली,08 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर देश के जांबाज जवानों को बधाई दी है।
कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, वायु सेना दिवस पर हम गर्व से अपने वायु योद्धाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों को नमन करते हैं। राष्ट्र आसमान को सुरक्षित बनाने, मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक प्रशासन की मदद करने में भारतीय वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी रहेगा।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, राफेल, अपाचे और चिनूक भारतीय वायुसेना को और भी अधिक शक्तिशाली सामरिक बल में परिवर्तित करेंगे। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखेगी।
००