देश में 90 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

0-कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का आंकड़ा 84.31 लाख के पार
0-24 घंटे में सामने आए 46,524 मामले, 587 की मौत
नई दिल्ली ,20 नवंबर (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। हाल के कुछ दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट हुई, लेकिन एक बार फिर इसमें वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में वायरस की चपेट में 46,524 लोग आए हैं, जिसके गाद देश में संक्रमितों की संख्या 90.09 लाख को पार कर गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 84.31 लाख से अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के में 46,524 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 587 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है। इस प्रकार से शुक्रवार शाम सात बजे तक देश में संक्रमण की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 90,09,077 हो गई है। जबकि पिछले एक दिन में 46,034 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 84,31,708 हो गई है। इस राहतभरी खबर के विपरीत चिंता की बात यह रही कि अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के संक्रमणमुक्त होने की संख्या पिछले डेढ माह में सबसे कम 110 रही और फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रहे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,43,093 रह गई है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 587 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई, जिसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,247 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार देश में वायरस से ठीक होने की दर बढ़कर 93.6 फीसदी हो गई है। वहीं देश में कोरोना मृत्यु दर 1.46 फीसदी है।
दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,550 के पार
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 4,550 के पार पहुंच गई है।
दिल्ली महानगर में सबसे ज्यादा 743 निषिद्ध क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में हैं जबकि सबसे कम 148 उत्तर-पूर्वी जिले में हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कुल 11 जिलों में से छह जिले ऐसे हैं जहां निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 400 से ज्यादा है। ये जिले हैं। दक्षिण-पश्चिम (743), दक्षिण (705), पश्चिम (587), दक्षिण-पूर्व (543), मध्य दिल्ली (490) और उत्तरी-पश्चिमी (445) हैं। राजस्व विभाग के अनुसार, 19 नवंबर तक दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 4,560 थी। नयी दिल्ली जिले में 264 निषिद्ध क्षेत्र हैं जबकि शाहदरा में 249 और उत्तरी दिल्ली में 202 निषिद्ध क्षेत्र हैं। विभाग का कहना है कि पूर्वी दिल्ली में सिर्फ 184 और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में 148 निषिद्ध क्षेत्र हैं। इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों और घनी आबादी वाले इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण लक्षण वाले लोगों की पहचान करने और उनकी जांच करने का काम शुक्रवार से शुरु हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण पांच दिनों में पूरा होगा और इस दौरान 57 लाख से ज्यादा लोगों की जांच किए जाने की संभावना है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »