November 19, 2020
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक थीं वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई : नड्डा
नईदिल्ली,19 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा थीं।
नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली रानी लक्ष्मीबाई, एक ऐसी महान वीरांगना थीं जिनके हृदय में देशभक्ति की अग्नि, अविराम गति से प्रज्ज्वलित होती रहती थी। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक व भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली पुण्यात्मा की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी में हुआ था।
००