December 10, 2018
वृद्धावस्था पेंशन मामले में कोर्ट का दिल्ली सरकार को नोटिस
नईदिल्ली ,10 दिसंबर (आरएनएस)। वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर सरकार से जवाब मांगा है. दिल्ली सरकार ने पेंशन रिलीज करने का एकमात्र अधिकार इलाके के विधायक को सौंपे जाने को लेकर फैसला किया था.
इस फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है. लिहाजा हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. बता दें कि दिल्ली सरकार ने विधवा और बुजुर्गों को आसानी से पेंशन उपलब्ध कराने के लिए आधार की अनिवार्यता को भी खत्म करने का फैसला किया था. सरकार का कहना था कि आधार की अनिवार्यता से लोगों को परेशानी हो रही थी.
००