सलमान ने खुद को किया आइसोलेट
0-ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
मुंबई,19 नवंबर (आरएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना संकर्मित पाए गए हैं। सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘राधेÓ की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
इसके अलावा, सलमान ‘बिग बॉस 14Ó को होस्ट कर रहे हैं। अगर वह कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं, तो उन्हें फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ेगी। फिलहाल, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिर से काम शुरू किया है. हालांकि, कोरोना का डर अब भी बरकरार है। मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं और 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस हैं और 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 80 हजार 221 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 30 हजार 111 मरीज ठीक हो चुके हैं।
००