November 13, 2020
मोदी ने आंग सान सू की और एनएलडी को जीत की दी बधाई
नईदिल्ली,13 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार के चुनावों में जीत के लिए सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) और आंग सान सू की को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, चुनाव में जीत के लिए आंग सान सू की और एनएलडी को बधाई। सफल आम चुनाव म्यांमार में जारी लोकतांत्रिक हस्तांतरण की प्रक्रिया की सफलता की ओर एक और कदम है। दोनों देशों के बीच मित्रता के पारंपरिक संबंध को और मजबूत बनाने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।
००