November 12, 2020
भारत पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में : राहुल
नईदिल्ली,12 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया है।
गांधी ने ट्वीट किया , भारत के इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी आई है। श्री मोदी ने जो कदम उठाए हैं उसने भारत की ताकत को कमजोरी में बदल दिया है। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक खबर को भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार जुलाई से सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.3 प्रतिशत रह जाएगी और देश तकनीकी तौर पर मंदी की चपेट में आ जाएगा।
००