November 9, 2020
राहुल ने दी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई
नईदिल्ली,09 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में महागठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
गांधी ने ट्वीट किया तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य का शुभाषीश! तेजस्वी यादव तब चर्चा में आए जब बिहार विधान सभा के लिए पूरे हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल में महागठबंधन को सत्ता के करीब आते हुए दिखाया गया वह महागठबंधन की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है और आज उनका 31वां जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसको लेकर गांधी ने उन्हें बधाई दी है। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे।
००