देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81.85 लाख के पार

0-कोरोना को मात देने वाले 74.89 लाख के पार
नई दिल्ली ,01 नवंबर (आरएनएस)। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,135 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 81,85,881 हो गई, जिनमें से 74.89 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक दिन में 441 लोगों की मौत के बाद देश में कोराना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1.22 लाख के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में 441 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,160 हो गई है। देश में अब तक 74,89,227 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर 1.49 प्रतिशत है। भारत में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से नीचे रही। आंकड़ों के अनुसार, देश में 5,73,067 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 6.97 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी। उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 31 अक्टूबर तक कुल 10,98,87,303 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की चुकी है, जिनमें से शनिवार को 10,91,239नमूनों की जांच की गई।
दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। दिल्ली में मरीजों के संक्रमित होने की दर बढ़ कर 11.42 प्रतिशत हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में 44,330 नमूनों की जांच की गयी जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में एक दिन में पांच हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 41 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 6,511 हो गयी है। वहीं दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 32,719 हो गयी। यह आंकड़ा एक दिन पहले 32,363 था।
विश्व में कहां है भारत
भारत के साथ पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर अब भी बना हुआ है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोना से मुक्ती पाना असंभव-सा नजर आता है। इसलिए पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के लिए खोज शुरू हो चुकी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 81.85 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना वैक्सीन की बात करें तो हाल ही में आए अपडेट के अनुसार ब्राजील का कहना है कि वो जून 2021 तक वैक्सीन के आने की उम्मीद कर रहा है और रूस ने अस्थायी रूप से नए वॉलिंटिय्स को अपने ट्रायलों में रोक दिया है।
ब्रिटेन से नया समझौता
इधर, भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन के साथ एक नया समझौता किया है। 10वें भारत-ब्रिटेन इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल डायलॉग के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया। संयुक्त वित्त पोषण के साथ भारत व ब्रिटेन के बीच करार हुआ। इसके जरिए कोविड-19 की गंभीरता को समझने पर केंद्रित सहयोगात्मक अनुसंधान को मदद मिलेगी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »