गरीबों की सेवा का आनंद कमलनाथ क्या जानें, वे तो उद्योगपति हैं : शिवराज
भोपाल ,28 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि में गरीबों की सेवा में जो आनंद आता है उस आनंद की अनुभूति कमलनाथ जैसे नेता नहीं जान सकते। वे तो सेठ हैं, उद्योगपति हैं, वे क्या जानें गरीबों का दुख-दर्द और उनकी मुसीबतें क्या होती हैं। कमलनाथ ने कभी गरीबी नहीं देखी, कभी गांव नहीं देखे, वे तो सिर्फ आसमान में ही देखकर चलते हैं। गरीबों के दुख-दर्द को बांटने और उनकी सेवा का संकल्प लेकर ही हम राजनीति में आए और अब उनकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य ही गरीबों की सेवा है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर विधानसभा के फुनगा में आयोजिन जनसभा में कही।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता दिल्ली से आए और उन्होंने मुझे एक नया नाम दिया कि शिवराज सिंह तो कमीने हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मैं तो नंगा-भूखा हूं। कमलनाथ कह रहे हैं कि शिवराज सिंह तो नालायक हैं। कांग्रेस के लोग मुझे रोज नए-नए नाम दे रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, लेकिन मुझे इनकी गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो अपने प्रदेश की जनता का सेवक हूं और उनकी सेवा में दिन-रात लगा रहूंगा।
0