सिलेंडर में विस्फोट के बाद घर में लगी आग एक की मौत, कई लोग झुलसे
लखनऊ ,27 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में स्थित आलम नगर में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक घर में सिलेंडर फटने से विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था की घर के परखच्चे उड़ गए और मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चीख पुकार, शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए। पड़ोसियों के घर में दरारें पड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की फोर्स और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं वही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। प्रभारी निरीक्षक पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के इस दुखद हादसे में मृत्यु हो गई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि कई लोग आग की चपेट में आकर झुलसे हैं सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है।
—————————————-