देश में कोरोना से ठीक होने की दर 88 फीसदी के पार

0-24 घंटे में 56,381 नए मामले
0-75 लाख के नजदीक पहुंचे कोरोना मरीज
नई दिल्ली,18 अक्टूबर (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख के नजदीक पहुंच गई है। भारत में कोरोना रिकवरी दर तेजी से बढऩे के साथ एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 56,381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 74,96,479 हो गयी। वहीं अब तक 65,96,824 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 88.03 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को शाम साढे छह बजे के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर 961 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 1,14,086 हो गयी। रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,84,371 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.45 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 मरीजों की मृत्यु दर 1.52 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए।
दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अक्टूबर तक कुल 9,42,24,190 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 9,70,173 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। दुनियाभर के कोरोना वायरस संबंधी आंकड़ों को प्रस्तुत करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोविड-19 के सर्वाधिक मामले तथा इलाज करवा रहे सर्वाधिक मरीज अमेरिका में हैं। इस संबंध में भारत दूसरे नंबर पर है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है।
इन राज्यों में हुई मौतें
कोविड-19 के कारण मौत के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे पर और भारत तीसरे स्थान पर है। एक दिन में देश में 961 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिनमें से 463 मरीज महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा उत्तराखंड में 95, कर्नाटक में 71, पश्चिम बंगाल में 61, तमिलनाडु में 57, उत्तर प्रदेश में 40 और दिल्ली में 35 मरीजों की मौत हो गयी। देश में अब तक कोरोना वायरस के 1,14,031 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 41,965 मरीज महाराष्ट्र से, 10,586 तमिलनाडु से, 10,427 कर्नाटक से, 6,629 उत्तर प्रदेश से, 6,406 आंध्र प्रदेश से, 5,992 पश्चिम बंगाल से, 5,981 दिल्ली से, 3,999 पंजाब से और 3,626 गुजरात से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से पीडि़त जितने भी लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 फीसदी से अधिक अन्य बीमारियों से भी पीडि़त थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »