October 16, 2020
अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री त्सेरिंग ताशी का 69 वर्ष की आयु में निधन
ईटानगर,16 अक्टूबर (आरएनएस)। अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री त्सेरिंग ताशी का बृहस्पतिवार रात को उनके आवास पर निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे तथा कैंसर से जूझ रहे थे।
ताशी के भाई एवं राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग झम्पा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताशी के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
ताशी का जन्म तवांग जिले के खिमरू गांव में हुआ था।
वह 1978 में राजनीति में आए थे और 1980 में मध्यावधि चुनाव में विजयी रहे थे।
ताशी के चुनाव जीतने के तुरंत बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री गेगांग अपांग ने उन्हें सरकार में मंत्री बना दिया था।
तवांग को 1984 में जिले का दर्जा दिलवाने में ताशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
००