पायल घोष ने मांगी रिचा चड्ढा से माफी, विवाद सुलझा
0-बंबई हाईकोर्ट ने खारिज किया केस
मुंबई,14 अक्टूबर (आरएनएस)। अभिनेत्री रिचा चड्ढा और पायल घोष ने बंबई हाईकोर्ट को बुधवार को बताया कि उन्होंने आपसी विवाद को सुलझा लिया है और सहमति की शर्तों को दाखिल किया है जिसके तहत घोष ने चड्ढा के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लिया और माफी मांगी है। गौरतलब है कि चड्ढा ने पिछले सप्ताह घोष पर ”गलत, निराधार, अभद्र और अपमानजनक बयान देने के आरोप में मानहानि का मामला दाखिल किया था साथ ही क्षतिपूर्ति के तौर पर हर्जाने की मांग की थी। घोष ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था और इस मामले में चड्ढा सहित दो महिलाओं का नाम भी लिया था। घोष के वकील ने जस्टिस एके मेनन को बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है और इस संबंध में एक अर्जी दाखिल की है। घोष ने वचनपत्र में कहा वह उस बयान को वापस ले रही हैं जो उन्होंने चड्ढा के खिलाफ दिया था और माफी मांगती हैं। सतपुते ने हाईकोर्ट में कहा,”दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गए हैं कि वे इस मामले में एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे और हर्जाने के तौर पर धन की कोई मांग नहीं की जाएगी। वहीं चड्ढा के वकील ने भी बताया कि मामला सुलझा लिया गया है। जस्टिस मेनन ने इसे स्वीकार किया और घोष के खिलाफ मामले को खारिज कर दिया।
००