अनुच्छेद 370 की बहाली, कश्मीर के समाधान के लिए संघर्ष जारी रहेगा : महबूबा
श्रीनगर,14 अक्टूबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे के समाधान और अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए अपने संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि महबूबा को 14 महीने की हिरासत के बाद मंगलवार रात रिहा किया गया था। महबूबा ने कहा कि पिछले साल पांच अगस्त को लिया गया केंद्र का फैसला ”दिनदहाड़े लूट थी। उन्होंने ट्विटर पर 83 सेकेंड का एक ऑडियो संदेश डाला। इसमें उन्होंने कहा, ”हम सभी को संकल्प लेना होगा कि जो कुछ भी हमसे गैरकानूनी, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक तरीके से पिछले वर्ष 5 अगस्त को छीना गया था, उसे हम वापस पाकर रहेंगे। हमें कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भी काम करना होगा जिसके लिए हजारों लोगों ने अपनी जान दी। पीडीपी नेता ने कहा कि यह कोई आसान काम नहीं है और ”इस राह में मुश्किलें आएंगी लेकिन हमारी निष्ठा और दृढ़ता इस संघर्ष में हमारे मददगार होंगे। महबूबा ने विभिन्न जेलों में बंद कश्मीर के लोगों की रिहाई की भी मांग की।
००