24 घंटे में सामने आए 58,467 नए मामले, 773 की मौत
0-देश में कोरोना के मामलों में रिकार्ड गिरावट
नई दिल्ली ,13 अक्टूबर (आरएनएस)। देश में बेशक कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि दैनिक नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को शाम करीब छह बजे तक कोविड-19 मामलों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली। सोमवार को जहां इस समय 81,262 नए मामले सामने आए थे वहीं मंगलवार को 58,467 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 773 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 71,79,006 हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,39,937 है। जबकि 62,28,051 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,923 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत हो गई है।
63 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या घटी
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 71 लाख 79 हजार 006 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 58 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं और 773 लोगों की मौत का मतलब है कि पिछले 63 दिनों में यह सबसे कम यानि रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए है।
77 दिनों में मौत के आंकड़ो में गिरावट
देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण 1055 लोगों की मौत हुई थी, जिसके मुकाबले मंगलवार को 773 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इसी प्रकार अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या में भी तेजी के साथ कम होकर आठ लाख 39 हजार 937 यानि 11.69 फीसदी सक्रिय मामलों के रूप में रह गई हैं। जबकि 62 लाख 28 हजार 051 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
10 अगस्त के बाद नए मामलों में गिरावट
इससे पहले 10 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 51 हजार 296 ताजा मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से सोमवार को पहली बार सबसे कम 58 हजार 467 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 27 जुलाई को कोरोना संक्रमण से 638 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से सोमवार को 773 नई मौतें दर्ज की गईं हैं।
दस राज्यों में में 79 फीसदी मामले
राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 11.69 फीसदी हैं। कुल सक्रिय मामलों में से 11 फीसदी केरल में, 25 फीसदी महाराष्ट्र में और 13 फीसदी मामले कर्नाटक में हैं। उन्होंने कहा कि हम इन राज्यों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं कि किस तरीके से यहां कोविड-19 के मामलों में कमी लाई जाए। उन्होंने कहा कि 10 राज्य ऐसे हैं जिनमें कुल मामलों के 79 फीसदी मामले हैं। दो हफ्ते पहले तक केरल 10 राज्यों में भी नहीं था अब वह तीसरे नंबर पर है। नौ से 15 सितंबर तक देखें तो देश में हर दिन 92 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। सात अक्तूबर से 13 अक्तूबर के बीच प्रतिदिन 70,114 नए मामले सामने आए हैं। प्रेस वार्ता में मौजूद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि हमने एक अभियान जन आंदोलन फॉर कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर चलाने का फैसला किया है।
००