अब आपके घर को कोई नहीं करेगा छीनने की कोशिश:मोदी
0-स्वामित्व योजना को लॉन्च कर बोले पीएम
नईदिल्ली,11 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती के मौके पर एक लाख लोगों को उनके घरों का स्वामित्व पत्र या प्रॉपर्टी कार्ड सौंपा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब लोगों के पास एक कानूनी दस्तावेज है कि उनका घर उनका ही रहेगा। कोई उनकी जमीन पर गलत नजर नहीं डाल सकेगा।
पीएम मोदी ने कहा मुझे बहुत खुशी है कि आज इतना विराट काम, उस दिन हो रहा है, जब भारत के दो-दो महान सपूतों की जन्म जयंति है। एक लोकनायक जयप्रकाश नारायण, और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख।
आज से आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है और आपका ही रहेगा। ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।
आज जिन एक लाख लोगों को अपने घरों का स्वामित्व पत्र या प्रॉपर्टी कार्ड मिला है, जिन्होंने अपना कार्ड डाउनलोड किया है, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
००