विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री ने सिमगा में किया 154 करोड़ के 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण -भूमि पूजन
रायपुर, 31 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा में आयोजित आमसभा में लगभग 154 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 31 निर्माण कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। उन्होंने इनमें से 17 करोड़ 83 लाख़ रूपए की राशि से पूर्ण हो चुके 16 निर्माण कार्यों का लाकार्पण और 136 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत के 15 नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 55 करोड 42 लाख रूपए की लागत से बनने वाली भाटापारा बायपास सड़क, 32 करोड़ रूपए की लागत से भाटापारा-चंदखुरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य और 11 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत की केसला सौर सूक्ष्म सिंचाई योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने आम सभा में विभिन्न योजनाओं में 29 हजार 164 हितग्राहियों को लगभग 54 करोड रूपए की सामग्री और सहायता राशि का वितरण किया। उन्होंने 15 हजार 576 किसानों को 21 करोड़ 26 लाख रूपए का धान बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2392 परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 150 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन का भी वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, विधायक और छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. सनम जांगडे़ और विधायक श्री शिवरतन शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें मुख्य रूप से 4 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हुआ तरेंगा व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, 3 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित कोलिहा-मांढर सड़क, 2 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से रामपुर एनीकट का सुधार कार्य, 2 करोड 56 लाख रूपए की लागत से कोदवा, मोपर, दतरेंगी, चौरेंगा एवं रोहरा में नव-निर्मित मिनी स्टेडियम शामिल हैं। डॉ. सिंह ने इसके अलावा एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से नगर पालिका भाटापारा में बने शापिंग काम्पलेक्स, बिटकुली जांगड़ा मार्ग पर जमुनईया नाला में 2 करोड 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुल निर्माण, भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में 16 लाख की लागत से निर्मित 10 स्मार्ट आंगनबाड़ी भवन, लगभग 19 लाख रूपए की लागत से रवान में पशु औषधालय भवन और मोपका में 19.39 लाख की लागत से बने अटल समरसता भवन का लोकार्पण भी किया।