November 11, 2019
पीजी कालेज में 11 छात्रों को मिली नौकरी
जगदलपुर, 11 नवंबर (आरएनएस)। पीजी कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एनआईआईटी भिलाई के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर अफसर के 30 पद के लिए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया गया। ग्रुप डिस्कशन के द्वारा 5 स्नातक तृतीय वर्ष के एवं 6 स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को चयनित कर ऑफर लेटर प्रदान किया। चयनित छात्रों का एनआईआईटी भिलाई में ऑनलाइन टेस्ट के द्वारा एप्टीट्यूड टेस्ट किया जाएगा एवं बैंक प्रबंधन की ओर से इंटरव्यू लिया जाएगा। फाइनल चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के उपरांत बैंक में सीनियर ऑफिसर के पद पर पदस्थ किया जाएगा।