अटल टनल को लेकर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

नईदिल्ली,07 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और बुधवार को सुरंग को लेकर निशाना साधा है।
श्री गांधी ने आज ट्वीट किया, पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है। उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी अटल टनल का लोकार्पण किया था। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है जो मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी पूरे वर्ष एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे।
कांग्रेस मोदी सरकार के हाल में कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर आक्रामक रुख अपनाये हुए है। इन कानूनों के विरोध में वायनाड से सांसद श्री गांधी ने तीन दिन पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकाली, उसके बाद मंगलवार को हरियाणा पहुंचे। श्री गांधी की यह यात्रा दिल्ली में संपन्न होनी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »