हम जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिये तैयार :भदौरिया
नयी दिल्ली,05 अक्टूबर (आरएनएस)। एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कहा है कि भारतीय वायुसेना तेज गति से बदल रही है। उन्होंने कहा कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, वे जटिल हैं। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम 2 मोर्चों पर जंग समेत किसी भी संघर्ष के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उभरती चुनौतियों ने हमें भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को मजबूत करने के लिये बाध्य किया। उन्होंने कहा कि वायुसेना में राफेल के शामिल होने से हमें संचालनात्मक बढ़त मिली। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी क्षमताओं ने हमारे विरोधियों को चौंकाया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी प्रासंगिक इलाकों में तैनाती की है, लद्दाख तो एक छोटा हिस्सा है।
वायु सेना दिवस परेड में उड़ेगा राफेल
भारतीय वायु सेना उन विमानों और हेलीकॉप्टरों की संख्या में वृद्धि करेगी जो 8 अक्तूबर को वायु सेना दिवस परेड में भाग लेंगे। फ्लाईपास्ट में राफेल फाइटर जेट भी पहली बार भाग लेंगे। कुल 56 विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। आईएएफ के एक अधिकारी ने सोमवार सुबह मीडिया को बताया कि पिछली बार 51 विमानों ने हिस्सा लिया था। वायु सेना दिवस पर फ्लाईपास्ट हर साल हिंडन एयर बेस पर, राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 20 किमी पूर्व में आयोजित किया जाता है।
००