केजरीवाल ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी को जयंती पर किया स्मरण

नईदिल्ली,02 अक्टूबर (आरएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर स्मरण और नमन किया।
केजरीवाल आज सुबह बापू की समाधि राजघाट और स्वर्गीय शास्त्री के समाधिस्थल विजयघाट गए और दोनों विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन एवं उनके विचार न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं। बापू की 151वीं जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। आइये मिलकर बापू के सपनों का भारत बनाएं।
उन्होंने कहा,पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की साधारण जीवन शैली और कठिन परिश्रम भारतीय राजनीति में हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उन्हें सादर नमन।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »