August 18, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती
0-सांस लेने में आ रही है परेशानी
नई दिल्ली,18 अगस्त (आरएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। खबरों के अनुसार उन्हें रात 2 बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री शाह हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर वापस घर लौटे थे। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती देश के गृहमंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही संक्रमण से मुक्त हुए थे।
००