May 29, 2018
अनियंत्रित होकर सवारी ऑटो पलटी, 12 महिलाएं घायल, दो गंभीर
भिलाई, 29 मई (आरएनएस)। भिलाई शहर के सेंट्रल रेवेन्यु मार्ग में मंगलवार सुबह एक सवारी ऑटो पलटी हो गई। ऑटो के पलटने का कारण टायर का फटना बताया जा रहा है। ऑटो में बैठी 12 महिलाएं जो की सेक्टर 9 अस्पताल में सफाई कर्मी के तौर पर कार्यरत है। ऑटो पलटने के कारण सभी 12 महिलाएं घायल हो गई है जिन्हें उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी सवारी ऑटो क्रमांक सीजी 07 टी 3084 कैंप 1 से सभी महिलाओं को सेक्टर 9 अस्पताल ले जा रहा था। इसी बीच यह घटना हुई।