पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में कोरोना के पांच प्रतिशत से भी कम सक्रिय मामले
नईदिल्ली,30 सितंबर (आरएनएस)। देश में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के पांच प्रतिशत से भी कम सक्रिय मामले है और इनकी संख्या केवल 41,565 हैं जबकि पूरे देश में फिलहाल कोरोना के 9,40,441 सक्रिय मामले हैं।
पूर्वोत्तर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित असम में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 32,539 हो गये हैं, मणिपुर में 2642, अरुणाचल प्रदेश में 2794, मणिपुर में 2642, मेघालय में 1476, नागालैंड में 1037 तथा सिक्किम और मिजोरम में कोरोना मरीजों की संख्या घटने से सक्रिय मामले क्रमश: 667 और 410 रह गए हैं। चिंता की बात हालांकि यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से दो को छोड़ कर शेष सभी राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 80,472 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 51,87,826 हो गयी है। संक्रमण के 86,428 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 62,25,764 हो गयी तथा इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 7135 की कमी आयी है और अब यह 9,47,576 रह गयी है।
००