राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा हर संभव मदद

0-हाथरस गैंगरेप
नई दिल्ली,29 सितंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बयान दिया है। रेखा शर्मा ने कहा कि जब यह घटना सामने आई तो इस पर स्वत: संज्ञान लिया गया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पीडि़ता ने आज दिल्ली के सरकारी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी और बताया गया है कि चार आरोपियों को पकड़ा गया है और पीडि़ता को मुआवजा भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि आयोग ने पीडि़त लड़की के भाई से संपर्क किया है और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। रेखा शर्मा के मुताबिक, आयोग की एक सदस्य पीडि़ता के भाई से मुलाकात करेंगी और जो हो सकेगा, उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए समाज की मानसिकता को बदलना बहुत जरूरी है। बता दें कि दो हफ्ते पहले हाथरस में एक 22 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद आरोपियों ने युवती पर जानलेवा हमला किया था। पीडि़ता ने मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में कहा था कि चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोटने लगे, जिससे युवती की जीभ कट गई। पीडि़ता ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा त्वरित अदालत में चलाया जाएगा। पीडि़ता को घटना के दूसरे दिन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां वह वेंटिलेटर पर थी और शुरुआत से ही उसकी हालत चिंताजनक थी। इस पर दो दिनों के मंथन के बाद सोमवार को ही उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »